क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के भट्टीपुर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। विवाहिता ने गांव के युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी को महज तीन साल हुए थे पुलिस ने तहसीलदार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरा है। पुलिस के मुताबिक, भट्टीपुर गांव निवासी मोहित घर से बाहर गया हुआ था। शाम के समय घर पहुंचा तो पत्नी पायल अचेत हालत में मिली। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों का कहना था कि पायल ने जहर खा लिया है। उपचार के दौरान पायल (23 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। साथ ही गांव पहुंचकर भी जानकारी जुटाई। पता चला कि मोहित और पायल ने स्वजन की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद स्वजन ने पायल से संबंध तोड़ लिए थे। यह भी पता चला कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!