क्राईम स्टोरी न्यूज़। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग शिक्षक व्यवस्था के असंतुलन से जूझ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार डीएलएड अनिवार्य होने से इसकी मांग बढ़ी है, पर सीटें सीमित हैं। बीएड कालेजों में सीटें खाली रह रही हैं, जबकि डीएलएड की 650 सीटों के लिए 44 हजार से अधिक दावेदार हैं। हर साल 1,500 शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिससे भविष्य में शिक्षकों की कमी हो सकती है।
