क्राईम स्टोरी न्यूज़। आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आपदा प्रभावित धराली गाँव मे राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने समेश्वर देवता मंदिर के प्रांगण में एकजुट होकर ध्वजारोहण किया। धराली में एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने ध्वजारोहण कर आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता
का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आपदा में मृत लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गई। ध्वजारोहण के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित आपदा प्रभावितों ने देश की एकता और अखंडता को मज़बूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
