क्राईम स्टोरी न्यूज़ यूपी। सोनीपत पुलिस ने भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्थित प्रोफेसर के ठिकानों पर तलाशी ली और मोबाइल-लैपटॉप जब्त किए। प्रोफेसर ने सफाई में कहा कि उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। पुलिस अब प्रोफेसर के संपर्कों और डिवाइस की जांच कर रही है।
