क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। भारत-पाक तनाव के बीच हरकी पैड़ी की अभेद सुरक्षा के लिए आइटीबीपी के जवानों ने सात मोर्चों पर कमान संभाल ली है। इन मोर्चों पर हरकी पैड़ी की चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी। आप्रेशन सिंदूर को देखते हुए देश भर में पुलिस, प्रशासन सहित अन्य सरकारी महकमें अलर्ट मोड़ पर हैं। धर्मनगरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कसरत जारी है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान पिछले एक सप्ताह से प्रमुख स्थलों पर मुस्तैद हैं। फ्लैग मार्च भी निकाले गए हैं। इस बीच हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस करने के लिए चारों तरफ सात मोर्चे बनाने का फैसला लिया गया। सोमवार को हरकी पैड़ी के मालवीय घाट, सुभाष घाट, शिव घाट, नाई सोता घाट, सीसीआर सहित सात मोर्चे बनाने का काम शुरू किया गया था। काम पूरा होने पर मंगलवार को जवानों ने पोजिशन ले ली हैं।