क्राईम स्टोरी न्यूज़। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर रिटायर्ड फौजी पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसके हाथ-पैर काटकर अलग-अलग स्थान पर फेंक दिए। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की। इसके बाद आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
