क्राईम स्टोरी न्यूज़ बरेली। भारत−पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर फरीदपुर के एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था। फरीदपुर पुलिस ने प्राथमिकी लिख जब उसे गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने को हवालात से निकाला तो वह लंगड़ाते हुए निकला और पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। फरीदपुर के रहपुरा निवासी फकरुद्दीन उर्फ डंपी ने सीजफायर को लेकर पाकिस्तान के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर कई पोस्ट डाली थी। जिसकी शिकायत हिंदू नेता हिमांशु पटेल ने एक्स पर की। मामले में तत्काल पुलिस ने संज्ञान लिया और लोकेशन के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में उसने बताया कि वह एमबीए कर चुका है, और अपना व्यापार कर रहा है। पुलिस ने उसे हवालात में डाला और जब कोर्ट में पेश करने को निकला तो उसके सुर ही बदल गए। साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाने लगा।
