देहरादून। दो विधायकों की तनातनी को लेकर खानपुर प्रकरण में अब सर्वसमाज ने विधायक उमेश कुमार के समर्थन में एक बैठक का आयोजन लक्सर में किया है जिसके लिए विधायक उमेश कुमार देहरादून से लक्सर जा रहे थे वहीं शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें डोईवाला टोल पर रोक लिया गया और कोतवाली डोईवाला
लाया गया। वही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जो लोग हमारे लिए एक जूट होकर हमारी लडाई को बांटना चाहते थे उनका के आभारी हूं और सभी से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई दो निजी लोगों की है कोई किसी भी समाज पर टिप्पणी न करे और आपसी सौहार्द बनाए रखें।
