क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार मानसिंह। हरिद्वार कलेक्ट्रेट सभागार में संसद सदस्य डॉक्टर नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने राज्यसभा सासंद नरेश बंसल को पौधा देकर उनका स्वागत किया सांसद ने बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए इसके लिए स्कूलों-कॉलेज आदि में जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया जाएं।सड़क सुरक्षा के नियमों वाले पोस्टर ओर होल्डिंग भी लगाएं जिससे बच्चे जागरूक बने रहें। उन्होंने सड़कों पर वाहन गति के चेतावनी वाले साईन बोर्ड लगाने तथा विभिन्न क्षेत्र विशेष के अनुसार सड़क सुरक्षा उपाय अपनाने के भी निर्देश दिए। सड़कों पर लेफ्ट टर्न फ्री होने के उपरान्त भी फ्री नही हो पाता है इसमें सुधार की आवश्यकता है इसके लिए लोगों को जागरूक करें । तथा नियमों का पालन करवायें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से हाइवे पर निकलने वाली रोड पर होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम पंचायत, एनजीओ के सहयोग से ग्रामवासियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए जिससे दुघटनाओं में कमी आ सके। बैठक में बताया सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक अत्यधिक दुर्घटनाएं होती हैं हैलमेट की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता न करें।इस दौरान सासंद ने अधिकारियों कर्मचारियों एवं वालंटियर को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। बैठक के दौरान वर्ष 2024 में दुर्घटना में सहायता करने वाले 9 वालंटियर को सासंद द्वारा पुरस्कृत किया गया।बैठक के पश्चात सांसद ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशू चौधरी, विशाल गर्ग, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, सचिव रेडक्रास नरेश चौधरी,एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाई व इंसिडेंट प्रबंधक अतुल शर्मा, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!