क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर मानसिंह। नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड 4 में भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने वोटरों से किया डोर टू डोर संपर्क ओर कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की। जैसे-जैसे निकाय चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही प्रत्याशियों ने अब जोड़ तोड़ की राजनीति करनी शुरु कर दी है। कही बैठके करके वोट मांगे जा रहे हैं तो कही रुठो को मनाया जा रहा है। वही बातचीत में भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने बताया कि मुझे सर्व समाज में इज्जत और प्यार मिल रहा है और वोट देने का भी वादा किया जा रहा है भगवानपुर के निकाय चुनाव में अबकी बार कलम खिलने जा रहा हैं। इस दौरान उनके साथ विक्की , मोहित यादव,सूरज मिश्रा, नितिन गोयल, अर्पण सिंगल, खालिद पुंडीर,नितीन गोयल, विकास अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल,आराध्या कौशिक,दक्ष अग्रवाल, रोबिन कौशिक,शेखर चौधरी, अमित सैनी आदि मौजूद रहे।