क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर मानसिंह। निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही भगवानपुर में अब कांग्रेस नेताओं ने भी अपने टिकट को लेकर ताकत झोंकनी शुरू कर दी है कांग्रेस से अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए सत्येंद्र शर्मा एक अकेले दावेदार माने जा रहे थे जिसे लेकर भगवानपुर विधायक ममता राकेश खुश नहीं थी। वहीं अब राव फरमूद की दावेदारी से कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है दरअसल राव फरमूद कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता माने जाते हैं जिसका भगवानपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए टिकट होना मुश्किल बात नहीं है। और वह भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अच्छे और ईमानदार प्रत्याशी के रूप में उतरकर जनता की सेवा करने में सक्षम भी है। भगवानपुर सीट पर कांग्रेस पार्टी ने राव फरमूद पर विश्वास जताकर उन्हें टिकट दिया तो वह चुनावी मैदान में उतरकर भाजपा को पराजित कर अध्यक्ष पद की कुर्सी अपने नाम कर सकते हैं। राव फरमूद ने जैसे ही अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए आवेदन किया तो भगवानपुर नगर पंचायत की जनता में एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिला वह जानती है कि अब की बार भगवानपुर में अध्यक्ष पद पर एक नया चेहरा देखने को मिलेगा। वही बात की जाए भाजपा व कांग्रेस पार्टी की तो भगवानपुर से अगर सुबोध राकेश या फिर रचित अग्रवाल का टिकट भाजपा से होता है तो उन्हें चुनावी टक्कर देने के लिए राव फरमूद का चेहरा ही काफ़ी होगा। जो उन्हें चुनावी मैदान में पसीने छुड़ा सकते हैं। अब देखना यह होगा की क्या कांग्रेस पार्टी राव फरमूद को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारती है या फिर सत्येंद्र शर्मा पर विश्वास जताकर उस पर दाव खेलेगी।