क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की मानसिंह। जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुछ ब्लाकों में अगर कुछ कमी हो तो ठीक कर लें साथ ही मरीजों को पूरी पोषण सामग्री मिले इसका संज्ञान लें। उन्होने ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की मरीज द्वारा निर्धारित अवधि तक दवा का कोर्स पूरा किया है। बैठक मे जिलाधिकारी ने मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा फीड बैक लिया जिलाधिकारी को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि क्षय रोगों से पीडित ग्राम पंचायतों में 18 मरीजों का इलाज कराकर पूरी तरह स्वस्थ हो गये है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पॉच क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान की गई। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न संस्थाओं के साथ ही स्वयंसेवको से अपील करते हुए कहा कि टीबी फोरम के महत्व को समझे अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए और टीबी के प्रति जागरुक होकर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें। इस दौरान सीएमओ डा.आरके सिंह ने विभागों द्वारा किए गए कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी दी, एवं किट प्राप्त करने वाले पोषक कीट पाने वाले शिवालिक नगर की माधुरी, रोशनाबाद की शहरील, हेतमपुर के सुदंर लाल, रोशनाबाद की शबनम तथा सिडकुल की बबीता मौजूद रही। बैठक में क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल वर्मा, डा. संजय, एडवोकेट फारूख अली, डिम्पी चौधरी, दीलिप कुमार, मोहन कुमार, डीपीसी अनिल नेगी, डीपीएस आशीष कुमार, एसटीएस सलीम, डीपीएस अवनीष कुमार, एसटीएस शरभ, एनजीओ सी 9 नीतेश, मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!