क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। जिला हरिद्वार में अनिवार्य तबादला नीति के तहत स्थानांतरित किए गए शिक्षक अपने विद्यालयों में अभी भी ज्वाइनिंग नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से कई विद्यालयों में पढ़ाई व्यवस्था गड़बड़ा रही है। इधर, रुड़की विकासखंड में एक शिक्षक एक साल से अपने मूल विद्यालय में नहीं पहुंचा है। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने तत्काल सभी शिक्षकों को अपने तैनाती स्थल पर योगदान देने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से अनिवार्य तबादला नीति के तहत शिक्षकों के तबादले किए गए थे, उस दौरान जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों के तबादले सुगम से दुर्गम क्षेत्र में किए गए थे। इसके बाद इन शिक्षकों की ओर से कई बहाने बनाते हुए तबादला रुकवाने के लिए प्रत्यावेदन भी दिया गया था। वहीं, सभी शिक्षकों को अपने स्थानांतरित किए गए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ शिक्षक अभी भी मूल विद्यालय में ही बने हुए हैं। रुड़की विकासखंड के एक विद्यालय में एक शिक्षक का तबादला पिछले वर्ष किया गया था, लेकिन शिक्षक ने अपने मूल विद्यालय में तैनाती नहीं दी है। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से इस संबंध में चेतावनी भी दी गई, लेकिन संबंधित शिक्षक अभी भी मूल विद्यालय में नहीं पहुंचा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि सभी शिक्षकों के तबादले नियमानुसार किए गए हैं। ऐसे में कुछ शिक्षक मनमानी कर रहे हैं, उनकी मनमानी नहीं चलेगी। उनको दो दिन में संबंधित विद्यालय में जाकर ज्वाइनिंग देनी होगी। ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, उनको निलंबित किया जाएगा।