क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। तिरुपति लड्डू प्रसाद में मिलावट के आरोपों के बीच उत्तराखंड का खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया है। भगवानपुर की एक फैक्ट्री में छापा मारकर सैंपल लिए गए हैं। फैक्ट्री में एक महीने से उत्पादन बंद है। विभाग ने फैक्ट्री प्रबंधन से कहां-कहां किस उत्पाद की आपूर्ति की गई है इसकी जानकारी मांगी है। दरअसल यह मामला चौल्ली शाहाबुद्दीनपुर स्थित भोले बाबा आर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा। पता चला कि फैक्ट्री में एक महीने से उत्पादन नहीं हो रहा है। जांच में वहां करीब ढाई हजार खाली टिन रखे मिले। घी, दूध के कुछ रेपर और गत्ते के बाक्स भी मिले जिन्हे मौके पर सील किया गया हैं। बताया जा रहा है लगभग 5 घटे तक चली जांच पड़ताल में खाद्य विभाग की टीम को कोई सुराग नहीं मिला है।