क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार मानसिंह। जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागर में जिला गंगा संरक्षण समिति की 53 वीं बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला गंगा संरक्षण समिति के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई गंगा के सम्बंध में कुछ सूचनाएं मिली हैं जैसे तट पर कुछ अतिक्रमण हुआ है। कुछ नाले अभी भी ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं ऐसी शिकायतें मिली है। सम्बंधित को निर्देश दिए गये है कि गंगा मे किसी भी प्रकार का अपशिष्ट नहीं जाना चाहिए, जहॉ जहॉ ऐसी आवश्यकता है कही पर कोई कूड़ा डाल रहा तो वहॉ जाल लगाने की व्यवस्था हो या कोई मूर्ति विसर्जन कर रहा है तो वहॉ बोर्ड लगाए जाए , किसी भी प्रकार का ऐसा कोई भी कार्य नहीं होना चाहिए जिससे गंगा प्रदूषित हो।जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे बसे अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल हटाया जाए। इससे पूर्व जिलाधिकारी को चंदन का पौधा भेट रामेश्वर गौड़ द्वारा किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एआरडीए यू.एस.चौहान, सीएमओ आर.के.सिंह, रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी, मीनाक्षी मित्तल प्रोजेक्ट मैनेजर, ई.ई सिचाई मंजू डैनी, जीएम डीआईसी उत्तम कुमार सिंह, सहा.नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार दयाल, जल संस्थान हरीश बंसल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला गंगा संरक्षण समिति सन्दीप शर्मा, सिंचाई यूपी मुनेश कुमार शर्मा जीएस भंडारी उपस्थित रहे।