क्राईम स्टोरी न्यूज़ मानसिंह। जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा- 2024 ”स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ नगर पंचायत ढंडेरा कार्यालय परागण में फार्मासिस्ट डे अन्तोदय दिवस मनाया गया जिसमें पर्यावरण मित्रों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया कैंप में कर्मचारियों का बीपी, शुगर , रक्त परीक्षण वह निशुल्क दवाई वितरण की गई कैंप में अधिशासी अधिकारी संजय रावत,डॉ अमित कुमार डबरा (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी) टी सी बंगारी (मुख्य औषधि अधिकारी) संदेश त्यागी (वार्ड बॉय) मुकरम (लैब तकनीशियन) व नगर पंचायत कर्मचारी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे