क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर राज्य के गरीब बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में यह मानक 200 यूनिट तक रहेगा। इस योजना से प्रदेश के लगभग 11.50 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। सीएम धामी ने अपने जन्मदिन पर मुख्य सेवक सदन में हुए कार्यक्रम में यह घोषणा की है।