क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। शिमला बाईपास रोड पर परवल क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लहूलुहान हालत में मिले शव की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के कपड़ों से उसके स्विगी फूड डिलीवरी ब्वॉय होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ है।