क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार मानसिंह। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में जिला गंगा संरक्षण समिति की 52 वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कास्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के संबंध में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जो इस संबंध में अपनी एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, कस्सावान नाले का मय पुलिस फोर्स की पूरी टीम के साथ निरिक्षण किया गया और कहा कि जो अवैध दुकान चल रही है उन्हें सील करके उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना बढ़ाया जाए। हरिद्वार स्थित विभिन्न गंगा घाटों, नालो एवं अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण के संबंधी विचार विमर्श के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है, इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण कहीं पर है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अगर किसी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण जाता है तो संबंधी विभाग द्वारा तत्काल अधिकरण कार्रवाई की जाएगी तथा चंडीघाट पर ड्रोन एवं लाइट की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। खण्डित मूर्ति एवं मूर्ति विसर्जन के लिए अध्यक्ष जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रोस्टर बनाकर सफाई अभियान चलाया जाए तथा सार्वजनिक स्थानों पर बोर्ड लगा दिए गये हैं, पुलों पर शीघ्र से शीघ्र जाली लगाये जाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने गंगा में गिर रहे नालों के बहाव के दिशा परिवर्तन के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सहा. उप वन संरक्षक जिला गंगा संरक्षण समिति सन्दीपा शर्मा, मीनाक्षी मित्तल प्रोजेक्ट मैनेजर पेयजल निगम गंगा, स्वाति कालरा रुड़की, सिंचाई यूपी मुनेश कुमार शर्मा जीएस भंडारी, हंस राज, जिला परियोजना निदेशक सत्य देव आर्य, नगर निगम डा तरूण मिश्रा, जिला गंगा संरक्षण समिति से रामेश्वर गौड़, मनोज निषाद, कपिल देव, उमेश चन्द्र शर्मा, आशीष पालीवाल, जॉनी कुमार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!