क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में किसान इण्टर कॉलेज, नारसन, तहसील- रुड़की में 25 अगस्त को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता, जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विधिक जागरूकता के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु शहरी विकास, कृषि, उद्यान, सहकारिता, पशुपालन, बाल विकास, मत्स्य, रेशम, डेयरी, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास, उद्योग आदि विभागों तथा नाबार्ड, बैंकर्स, डे-एनआरएलएम, रीप परियोजना आदि द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे व पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभांवित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु संबंधित शिविर में स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करेंगे एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु क्षेत्रीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा जन सामान्य के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भी शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने शिविर को सफल बनाने हेतु सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी आवश्यकता कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!