क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की 2024: हरिद्वार रोड पर रात के समय उस वक्त बड़ा बवाल होने से बच गया। जब दो व्यक्ति सड़क के किनारे झोपड़ी में मांस पका रहे थे। कांवड़ यात्रियों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने समय रहते दोनों को हिरासत में ले लिया। साथ ही स्थान की मौके पर सफाई कराई। इसके बाद आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। रात के समय हरिद्वार रोड से कुछ कांवड़ यात्री रुड़की की ओर आ रहे थे। इस दौरान उनको एक सिनेमाघर के समीप एक झोपड़ी में कुछ मांसाहार भोजन की गंध आई, जिस पर उन्होंने हंगामा काट दिया। काफी संख्या में कांवड़ यात्री यहां पर मौजूद हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कांवड़ यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया और आरोपितों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि इस मामले में पवन एवं गणेश निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली सिविल लाइंस को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है।