क्राईम स्टोरी न्यूज़ रूड़की। दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक कावड़ यात्री सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। मरने वाले तीनों युवक स्थानीय हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार की रात हरिद्वार स्टेट हाईवे पर बेलडा गांव के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अमित निवासी बेहडकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा की मौत हो गईं। वहीं बाइक सवार विक्की गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वही दूसरा हादसा देर रात करीब 2 बजे नागला इमरती बाईपास के निकट हुआ। जिसमें दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे मे बिजेंद्र, अमरेश निवासी बेलड़ा कोतवाली रूड़कीं तथा सागर निवासी गांधीनगर कुरुक्षेत्र हरियाणा की मौत हो गयी। वहीं हादसे में अमन चौधरी निवासी बेलड़ा कोतवाली रूड़की तथा विशाल निवासी पिंजर थाना यमुनानगर, हरियाणा घायल हो गए। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के स्वजन को दे दी है।