क्राईम स्टोरी न्यूज़ मानसिंह हरिद्वार: हरिद्वार और कनखल में दिनदहाड़े एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दिल्ली के तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई दो स्पोर्ट्स बाइक और लूटी गई चेन भी बरामद हुई है। तीनों ही लुटेरों का दिल्ली में लंबा अपराधी इतिहास भी सामने आया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रोशनाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दोनों घटनाओं का पर्दाफाश किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 15 जुलाई को रानीपुर मोड़ के पास कनखल निवासी मीना सैनी के गले से चेन लूट कर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गए थे। इस घटना के कुछ मिनट बाद लुटेरों ने कनखल क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की चेन भी लूटी थी। दिनदहाड़े हुई चेन लूट की दो घटनाओं से हड़कंप मच गया था। एसएसपी ने बताया कि चेन लुटेरों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से तीन शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला की घटना में इस्तेमाल की गई दोनों स्पोर्ट्स बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। तीनों शातिर लुटेरे हरिद्वार में ही डेरा डालकर कई घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से यहां पहुंचे थे। प्रतीक झा उर्फ लव के खिलाफ दिल्ली में 39 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि जतिन के खिलाफ 23 मुकदमे और कलमा उर्फ़ नवाब के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं।