क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। देहरादून जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस हरकी पैड़ी के सामने हाइवे पर पुल से पलटकर अंडर पास के पिलर पर लटक गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस के चालक सहित पांच यात्री घायल हो गए। एक महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट आने के चलते उसे गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं, बस की चपेट में आकर दिल्ली के यात्रियों की एक कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस रविवार की शाम करीब चार बजे हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे से देहरादून के लिए निकली थी। हाइवे पर सीसीआर के सामने पंतद्वीप पार्किंग कट पर चालक नरेश नियंत्रण खो बैठा और बस पलट कर पार्किंग के अंडर पास पर लटक गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पर नजदीक की रोडीबेलवाला चौकी से प्रभारी यशवीर नेगी व अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर घायलों और यात्रियों को जल्दी-जल्दी बाहर निकाला। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने हादसे की जानकारी लेते हुए बस को रास्ते से हटाने के लिए क्रेन मंगवाई। कोतवाली प्रभारी राणा ने बताया कि रोडवेज बस में कुल 25 लोग सवार थे। इनमें चालक सहित पांच लोग घायल हुए हैं। जान बचाने की जद्दोजहद में लोग खिड़की से निकलने का प्रयास करने लगे। दिव्या पत्नी पंकज निवासी देहरादून, सुमन पत्नी महेंद्र निवासी हरिद्वार, नरेश पुत्र राम सिंह निवासी नूरपुर बिजनौर, आरती ध्यानी पत्नी सूर्य प्रकाश निवासी श्यामपुर और अनुसूया ध्यानी पत्नी चंद्र प्रकाश निवासीगण श्यामपुर ऋषिकेश घायल हुए हैं। इनमें से सुमन को एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!