क्राईम स्टोरी न्यूज़ मानसिंह रुड़की। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने नारसन बॉर्डर,मोहम्मदपुर झाल,मंगलौर पुलिया,रुड़की,पिरान कलियर,बहादराबाद होते हुए हरिद्वार तक कांवड़ पटरी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ मार्ग पर कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, कांवड़ियों को सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने नारसन बॉर्डर पर विभिन्न प्रकार के होर्डिंग लगाने, डिवाइडर से मालवा हटाने के साथ सभी व्यवस्थाएं पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न चिन्हित स्थानों पर पैगोडा लगाने, स्वास्थ्य कैम्प लगाने हेतु अभी से तैयारिया करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मंगलौर पुलिया के पास पार्क की सफाई करने तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाने के निर्देश दिए। और सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग करने, विभिन्न स्थानों पर गड्डे भरने, चिन्हित स्थानों पर व्यू कटर लगाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को दिए। और कावड़ पटरी के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई कराने के निर्देश सिंचाई तथा पंचायतीराज  विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विगत वर्ष की तुलना में कांवड़ यात्रियों के भी बढ़ने की संभावना है, विगत वर्ष की तुलना में कावड़ यात्रा हेतु सुविधाओं का विस्तार किया जाए ताकि कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जा सके। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट देवेश शाशनी, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, युक्त मिश्रा, अजयवीर सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेश तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!