क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। प्रेमनगर के डॉल्फिन कॉलेज से बीएससी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगा ली। नागालैंड का रहने वाला छात्र डॉल्फिन कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर छठे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। सूचना पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र के शव को नीचे उतारा और अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।