क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के जंगल में मौजूदा ग्राम प्रधान की पत्नी का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया वही पुलिस मामले की जांच में छुट्टी है मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुरड़ी गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान मांगेराम की पत्नी मिश्रा देवी का शव गांव के पास एक खेत में खून से लथपथ मिला सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद एसपी देहात व सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली वहीं प्रशासन के आलाधिकारियों का कहना है कि मृतक महिला के पास जंगली जानवर के पैर के निशान पाए गए हैं आशंका जताई जा रही है कि महिला पर जंगली जानवर ने हमला किया है जिस कारण उसकी मौत हुई है। और कहा कि वन विभाग की टीम भी मौके पर बुलाई गई है वह भी जांच कर रही है और पुलिस प्रशासन भी जांच पड़ताल में जुटा है वही ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं प्रशासन के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को सूचित किया है कि वह जंगल में अकेले ना जाए।
![](https://crimestorynews.com/wp-content/uploads/IMG_20240625_094502.jpg)