क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। जबलपुर मध्य प्रदेश में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता और नौ साल के भाई की हत्या कर उनके शवों के टुकड़े फ्रिज में भरकर फरार होने वाली नाबालिग लड़की को हरिद्वार में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रेमी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 14-15 मार्च की रात जबलपुर के सिविल लाइन्स स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में खौफनाक हत्याकांड हुआ था। कॉलोनी के 363-3 ब्लॉक में जबलपुर रेल मंडल में हेड क्लर्क 52 राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के बेटे तनिष्क की निर्मम तरीके से हत्या हुई थी. आरोप है कि दोनों की हत्या उनकी बेटी और उसके दोस्त मुकुल सिंह ने की थी। मुकुल ने पिता के शव पॉलिथिन में बांधकर किचन में फेंक दिया था। जबकि, भाई के शव को कपड़े में बांधकर फ्रिज में ठूंस दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो यहां रहने वाले सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह का बेटा मुकुल सिंह अपनी स्कूटर से मृतक की नाबालिग बेटी के साथ दोपहर करीब 12:23 बजे कॉलोनी से निकलता हुआ नजर आया था। एसएसपी ने बताया कि 17 साल की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की तलाश में जबलपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को हरिद्वार में दोनों के रहने की लोकेशन मिली। लड़की महिला अस्पताल गई थी। जहां सीसीटीवी फुटेज में नज़र आ गई। इसके बाद पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार हुए प्रेमी की तलाश जारी है।