क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। चारधाम श्रद्धालुओं के साथ रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़े में हरिद्वार जिले में पुलिस ने सात मुकदमें दर्ज किए हैं। इससे पहले भी पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था। अब तक कुल आठ मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। ट्रैवल एजेंसियों से लेकर सीएससी सेंटर तक पुलिस के रडार पर हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस व एसओजी की टीमें गठित की हैं, जो हरिद्वार से दिल्ली तक दबिश देने में जुटी हैं। एसएसपी हरिद्वार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रीगण समझदारी से काम लें और ठगों के बहकावे में न आएं।