क्राईम स्टोरी न्यूज़ चमोली। चारधाम मंदिर परिसरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील्स बनाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी धाम पहुंच रहे लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में रील व इंटरनेट मीडिया कंटेंट बनाने वाले 37 तीर्थयात्रियों का पुलिस ने चालान किया। वहीं लगातार फर्जी रजिस्ट्रेशन मिलने पर पुलिस गंभीरता से तीर्थयात्रियों की जॉच कर रही है।