क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार ने डामकोठी पहुॅचकर लोक निर्माण विभाग तथा एनएचएआई के अभियंताओं की बैठक ली तथा चल रहे हरिद्वार रिंग रोड निर्माण कार्य व चण्डी घाट पुल का अभियंताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन चण्डीघाट पुल निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कार्य में और अधिक तेजी लाते हुए कावड़ यात्रा से पहले पुल निर्माण करना सुनिश्चित करें ताकि पुल का उपयोग कावड़ यात्रा में भी किया जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये और सुनिश्चित किया जाये कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का अवरोध या समस्या है तो उसके बारे में तत्काल अवगत कराया जाये ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने निर्माणाधीन हरिद्वार बायपास रोड निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि कार्यों को युद्ध स्तर पर गति देखर निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाये
इस दौरान अधीक्षण अभियता लोनिवि सुरेश तोमर, अधिशासी अभियता एमए खान, अधिशासी अभियंता एनएच दीपक गुप्ता, पीडी एनएचएआई पीएस गुसाईं सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान अधीक्षण अभियता लोनिवि सुरेश तोमर, अधिशासी अभियता एमए खान, अधिशासी अभियंता एनएच दीपक गुप्ता, पीडी एनएचएआई पीएस गुसाईं सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।