क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की मानसिंह। विधायक ममता राकेश ने तीन गांवों को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि इस सड़क के बनने से तीन गांव के ग्रामीणों और लोगों को फायदा मिलेगा। रुहालकी दयालपुर, खानपुर और करौंदी के लोगों की मांग पर इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। किसानों के खेतों तक उनको पक्की सड़क मिल सके यह उनका प्रयास है। मौके पर डॉ बिजेंद्र कुमार अरोड़ा, राजीव अरोड़ा, सोमवीर चौधरी, रामवीर चौधरी, महिपाल चौहान, ओमपाल सैनी, निखिल सैनी, बंटी चौधरी, मनोज चौहान, आदि मौजूद रहे। वही ममता राकेश ने चुड़ियाला गांव में भी सड़क का उद्घाटन किया ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत भी किया। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे लगातार विकास कार्यों के उद्घाटन से विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। इस मौके पर उदय त्यागी बिट्टू त्यागी प्रधान डॉक्टर प्रवेश अंसारी सचिन चौधरी प्रदीप कुमार पप्पू त्यागी जितेंद्र अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।