क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम धामी की मौजूदगी में पावन धाम के निकट आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने तीन किलोमीटर लम्बे दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाई ओवर का लोकार्पण तथा श्यामपुर रेलवे फाटक के निकट वैली ब्रज के साथ 04 लेन चैड़ीकरण एवं काॅजवे के निर्माण का शिलान्यास सहित 4750 करोड़ रूपये की लागत के 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस अवसर पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की 409 लाख रूपये की लागत की दो परियोजनाओं-हरिद्वार में ऊंची शिवमूर्ति के समीप केबल ब्रिज पर डायनमिक स्थाई फसाड विद्युत सौन्दर्यीकरण का कार्य व शंकराचार्य चैक के समीप स्पोट्र्स जोन का विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, अन्य विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चैधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, सचिव लोक निर्माण पंकज पाण्डेय, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!