क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। सहकारिता एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय किसानों की एक बैठक सहकारी किसान सेवा समिति के खाद गोदाम परिसर में ली। विभागीय अधिकारियों ने बैठक में किसानों को विभागीय कल्याणकारी योजनाओ के प्रति जागरूक करते हुए संबंधित योजनाओ का शत-प्रतिशत लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान सहकारिता विभाग के एडीसीओ अमित कुमार ने किसानों को कुकुड पालन आदि योजनाओ की जानकारी दी। वही पशुपालन विभाग से डा. विनय कुमार ने कुकुड पालन मे बरतने वाली सावधानियों एवं दवाइयों के प्रयोग के प्रति किसानों को जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होने किसानों को पशुओं के बीमाकरण की भी जानकारी दी। सहकारी किसान सेवा समिति के एम.डी. प्रदीप कुमार ने किसानों को विभागीय योजनाओ का लाभ उठाने के लिए हर संभव सहयोग किये जाने का भरोसा दिया। उन्होने कहा कि किसी भी किसान को योजनाओ का लाभ उठाने के लिए किसी भी स्तर से सोर्स लगवाने की कोई आवश्यकता नही है, क्योंकि किसान सेवा सहकारी समिति का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी किसानों के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहा हैं। इस अवसर पर जिला सहकारी विकास एवं विपणन फेडरेशन लिमिटेड हरिद्वार के चेयरमैन एवं पूर्व राज्यमंत्री नेपाल सिंह कश्यप ने किसानों को विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सहकारिता विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ ही राज्य सरकार का भी आभार जताया। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ देने का हर संभव कार्य कर रहे हैं, इससे एक ओर जहां किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहीं सरकार की छवि पर भी इसका अनूकुल प्रभाव पडेगा। बैठक में सहकारी किसान सेवा समिति के एम.डी. और सढौली, मुंडलाना, थिथिकि, नगला, झबीरन, सैदपुरा, ढंढेरा आदि के किसान नरेंद्र कुमार, श्रीराम, विनोद कुमार, जयपाल, सागर, पप्पू, संजय, बी.के.कश्यप, कृष्णा, रवि, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।