क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। प्रभारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में आगामी 12 फरवरी 2024 को ऋषिकुल मैदान में वृहद रूप से प्रस्तावित मुख्यमंत्री के ’’नारी शक्ति महोत्सव’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की हुई। प्रभारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बैठक में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के  प्रस्तावित ’’नारी शक्ति महोत्सव’’ के वृहद रूप से आयोजित किये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया। बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये पूरे कार्यक्रम को पांच जोनों में बाटा गया है तथा उसी अनुसार प्रत्येक जोन के लिये एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपने-अपने जोन में सौंपी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे तथा आपसी बेहतर सामंजस्य के लिये उन्हें वॉकी-टॉकी सेट भी उपलब्ध कराया जायेगा।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ’’नारी शक्ति महोत्सव’’ के अवसर पर मुख्यमंत्री का रोड शो का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसके लिये रोड शो के रूट की सारी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रखी जायें। प्रभारी जिलाधिकारी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा जिन-जिन योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन किया जाना है, के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों का जायजा अधिकारियों से लिया, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाना है, उसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। उन्होंने बैठक में कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि पाण्डवाज संस्था देश भक्ति तथा भजन से सम्बन्धित कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी तथा इसके अतिरिक्त अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन ’’नारी शक्ति महोत्सव’’ में किया जायेगा तथा लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के चेक/सार्टिफिकेट आदि का वितरण भी किया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों की भी एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उन्होंने ’’नारी शक्ति महोत्सव’’ के सफल आयोजन के लिये किन-किन चीजों का ध्यान रखना है तथा कहीं आवश्यकता पड़ने पर कण्ट्रोल रूम की सेवायें किस तरह से लेनी हैं आदि विभिन्न विषयों पर सेक्टर अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम सदर अजय वीर सिंह, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान,एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, मुख्य शिक्षाधिकारी के0के0 गुप्ता सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!