क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर।हल्लू मजरा उपचुनाव की मतगणना शनिवार को ब्लाक सभागार में शांतिपूर्वक संपन्न हुई ।जिसमें शाइस्ता पत्नी नसीम को 1217 वोट प्राप्त हुए और लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी को 1015 वोट प्राप्त हुए शाइस्ता पत्नी नसीम ने 202 वोटो से विजय हासिल की। जानकारी के अनुसार हल्लू मजरा गांव में फर्जी प्रमाण पत्र के चलते निर्वाचित प्रधान को पदमुक्त कर दिया गया था जिसकी जिला अधिकारी द्वारा जांच कराई गई थी इसके प्रमाण पत्र में अनियमत्ता पाई गई थी और हल्लू माजरा ग्राम प्रधान पद की पंचायत सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था। इसके बाद प्रधान पद के उपचुनाव की घोषणा की गई थी जिसमें पूर्व निर्वाचित प्रधान मोमिना की देवरानी शाइस्ता पत्नी नसीम ने 202 वोटो से जीत हासिल की । नवनिर्वाचित प्रधान ने सभी ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने हम पर दोबारा विश्वास जताया है हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और गांव में विकास की कोई भी कमी नहीं आने देगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!