क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। आगामी 11 अक्टूबर को नेशनल इंटर कॉलेज धनोरी के क्रीड़ा स्थल प्रांगण में शहीद सोनित कुमार सैनी प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित होगा। उक्त जानकारी आज हरिद्वार रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने पत्रकारों को दी। प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने बताया कि संगठन द्वारा आगमी 11 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को आयोजित होने वाले शहीद सोनित कुमार के शहीद स्मारक बलिदान दिवस समारोह “एक दिन शहीद के नाम” कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सैनी ने बताया कि 11 अक्टूबर 2021 को 22 वीर जवानों के प्राणो की रक्षा करते हुए सोनित कुमार शहीद हो गये थे। भारतीय सेना द्वारा 8 फरवरी 2023 को मरणो उपरान्त सेना चक्र से सम्मानित किया गया। क्षेत्रवासियों के सहयोग से धनौरी पुरानी नहर के समीप मुख्य भगवानपुर-बहादराबाद मार्ग पर शहीद के स्मारक का निर्माण कराया गया। बताया कि 11 अक्टूबर को नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के क्रीडा स्थल पर शहीद सोनित कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक का अनावरण एवं बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा। कार्यक्रम में वीर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए सुको की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा, बलवीर सिंह चैयरमैन गीता पम्प, हरिणावी सिंगर अमित सैनी रोहतकिया, कवि किसलय क्रांतिकारी, कवि दीपक सैनी, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बॉक्सर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहीं प्रदेश महासचिव शिव कुमार सैनी ने कहा कि एक शाम शहीद के नाम कार्यक्रम में पहुंचकर सभी लोग शहिद सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित करें ताकि शहीद को सम्मान और परिवार को सांत्वना मिल सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!