क्राईम स्टोरी न्यूज़, हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र में तीन युवकों ने हाथी पुल पर सो रहे एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। चंद घंटों के भीतर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर लिया। छानबीन में सामने आया है कि युवकों के बीच एक महीने पहले झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के कारण तीनों युवकों ने रात में शराब पी और सुबह आरोपित को ढूंढकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, कनखल निवासी करन उर्फ कन्नू कुछ समय से हरकी पैड़ी के विष्णु घाट क्षेत्र के एक ढाबे पर काम कर रहा था। रविवार देर रात वह हाथी पुल पर सो गया। सोमवार सुबह पांच बजे तीन युवक वहां पहुंचे और कन्नू के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मारते हुए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित रोड़ीबेलवाला की तरफ भाग निकले। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सिटी जूही मनराल और शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर हत्यारोपितों की पहचान की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व एसपी क्राइम रेखा यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और पुलिस टीमों को आवश्यक निर्देश दिए। दोपहर के समय पुलिस टीमों ने खोजबीन करते हुए मुख्य आरोपित हर्षित धीमान उर्फ चड्ढा निवासी पहाड़ी बाजार पीपल वाली हवेली व उसके साथियों संस्कार शर्मा निवासी भगवन वाटिका कॉलोनी और कपिल चौधरी निवासी दादूबाग पुलिया कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि करन उर्फ कन्नू का आरोपित हर्षित धीमान उर्फ चड्ढा से एक महीने पहले झगड़ा हुआ था। इसी कारण हर्षित और कन्नू के बीच रंजिश बनी हुई थी। हर्षित ने अपने साथियों के साथ मिलकर करन उर्फ कन्नू की हत्या कर दी। बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।