क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेष। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसमें नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया। शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। जिसमें हिमाललीय यूनिवर्सिटी फतेहपुर टांडा देहरादून के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप चंदोला ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। जिसे सभी को अपनी दिनचर्या में अपनाना चाहिए। नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण सहायक प्रोफेसर रशमी व्यास के नेतृत्व में किया गया इस दौरान काजल, मुस्कान, दीक्षा, विजय, रितिक, उज्जवल, आयुषी, प्रियंका, योगेश, करण, मनीष, आंचल, संजना, डा. उत्तम सिंह खरोला, डॉ. रोहित उपाध्याय, डॉ. विकास घिल्डियाल, डॉ. अजय नैथानी, संतोष देवी, प्रमिला रावत, नीरज गुप्ता, पवन कन्नौजिया, वासुदेव, रीता रतूड़ी, नमिता नेगी, सुनीता पेटवाल, धीरज पाल, आशुतोष, अंकित कुमार, प्रवेश रतूड़ी उपस्थित रहे।