क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। इब्राहिमपुर मसाई गांव निवासी बुध सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके परिवार की महिलाएं खानपुर में एक कार्यक्रम में गई थी। नाच गाने को लेकर कुछ युवकों ने उनके साथ गाली गलौज कर जानलेवा हमला कर दिया। इससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू और मोनू के साथ ही 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं। प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द आरोपियों पर कार्यवाही होगी।