क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नए पुल के पास से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम समीर चंद निवासी ग्राम टांडा कोढ़ी, जनपद सम्भल बताया। तलाशी में उसके पास से सट्टा पर्ची, डायरी और 1750 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।