क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस के अनुसार गत दिवस औद्योगिक क्षेत्र में महाड़ी के समीप खड़े वाहन में वाहन की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मृतक महिला के परिजन ताराचंद निवासी दरोजसर थाना सदर जिला चुरू की तहरीर के आधार पर चालक बाबू राम निवासी देरोज सर थाना सदर जिला चुरू के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने से सम्बन्धित धाराओ में मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।