क्राईम स्टोरी न्यूज़ चमोली। श्रीबदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद रविवार रात्रि को फिल्मी अभिनेता रजनीकांत ने कर्णप्रयाग में रात्रि विश्राम किया। सोमवार सुबह रजनीकांत ने संगम सहित आस पास के प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन किया। साथ ही कुछ प्रशंसकों से मिले। स्थानीय युवा रामकृष्ण भट्ट ने बताया कि रविवार रात्रि को रजनीकांत पंच प्रयागों में से एक कर्णप्रयाग पहुंचे। यहां सोमवार सुबह को रजनीकांत ने अलकनंदा और पिंडर के पावन संगम का अवलोकन किया। इस दौरान रजनीकांत ने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक और धार्मिक पवित्रता की देवभूमि में अलग ही पहचान है। सोमवार सुबह कर्णप्रयाग से प्रस्थान से पहले रजनीकांत होटल में चंद प्रशंसकों से भी मिले।