क्राईम स्टोरी न्यूज़ नैनीताल। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधान डाकघर के कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली मल्लीताल पोस्ट ऑफिस से लेकर तल्लीताल तक निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने इसे देशभक्ति और सामाजिक एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस दौरान डाकघर के प्रवर डाक अधीक्षक कंचन सिंह चौहान, डिप्टी अधीक्षक खुशी राम शर्मा, प्रकाश पांडेय, पोस्ट मास्टर चंदन सिंह बिष्ट, शांति आर्या, लीला आर्या, गीतांजलि दर्शन कैड़ा, मोहित, गजेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, खीम सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।