क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून । मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में 61 शिकायतें प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायतों में भूमि सम्बन्धी शिकायते प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त जल भराव, पेंशन, विद्युत, सड़क पेयजल आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायत का समयबद्ध निस्तारण करें तथा शिकायतों कि निस्तारण की विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करने निस्तारण की सूचना से सम्बन्धित को अवगत कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शिकायत पटल कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से शिकायत के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर ली जाए जिन विभागों की शिकायतों का निस्तारण लम्बित हो को अनुस्मारक प्रेषित करते हुए शिकायत लम्बित रहने के कारण अथवा शिकायत की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर ली जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।