क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। दून राइट टैक्सी यूनियन के पदाधिाकरियों ने ऑनलाइन बाइक-स्कूटर सेवा देनी वाली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टैक्सी संचालकों ने आरटीओ से शीघ्र ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यूनियन अध्यक्ष रविंद्र आनंद ने आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी को बताया कि कंपनी की ओर से देहरादून के साथ ही उत्तराखंड के अन्य जनपदों में भी ऑनलाइन बाइक-स्कूटर की सेवा दी जा रही है। कंपनी अवैध रूप से संचालन कर रही है। जो वाहन सेवा दे रहे हैं, वह नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। निजी बाइक और स्कूटर भी सवारी ढो रहे हैं। जिससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही टैक्सी संचालकों के रोजगार पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध रूप से चल रहे बाइक-स्कूटर को सीज करने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो टैक्सी संचालक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सलमान, रोशन थापा, नवीन सिंह चौहान, युवराज, दीपक, जगजीत, बग्गा, विपुल, रोहित, राहुल, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।