क्राईम स्टोरी न्यूज़ पिथौरागढ़। नाचनी में नदी किनारे फंसी एक गाय को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। नाचनी स्थित कक्कड़ सिंह बैंड के पास जाकुला नदी में एक गाय के दुर्गम स्थान पर फंसने की सूचना पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष चंदन बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। नदी का बहाव काफी तेज होने के कारण उक्त गाय नदी पार नही कर पा रही थी। पुलिस कर्मियों ने राजस्व व आपदा प्रबंधन टीम की मदद से रस्सी से बांधकर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।