क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने हत्या और डकैती में शामिल सात बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूर्व में हुई लूट, हत्या जैसे मामलों में संलिप्तता पाए जाने पर महताब, छोटू उर्फ शुभम, अमित कश्यप, अंतिम कुमार, तुषार कुमार, कृष्णपाल, रोहित कश्यप पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की धाराओं में कार्रवाई की गई है।