क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। टमाटर और अन्य सब्जियों के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस के ज्वालापुर नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बढ़ती महंगाई पर सरकार अंकुश लगाए। कांग्रेस के ज्वालापुर नगर अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम पहले ही आसमान छू रहे हैं। सब्जी के दामों में आए उछाल से लोगों का बजट बिगड़ गया है। अंकित चौहान ने कहा यदि सब्जियों के बढ़ते दामों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारी रानी, सुमन, रेखा, बरखा, उर्मिला ने कहा कि टमाटर का प्रयोग सभी सब्जियों में किया जाता है। लेकिन टमाटर की कीमत सौ रुपये प्रति किग्रा हो चुकी है। प्रदर्शन करने वालों में रीता गुप्ता, रेखा, प्रमिला देवी, धनवन्तरी चौहान, मीना, राधा, कल्पना, रीता आदि मौजूद रहीं।