क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। आवर हार्ट चैरिटेबिल ट्रस्ट( Reg )की ओर से रुड़की रेलवे स्टेशन पर गरीब व बेसहारा लोगों को खाना खिलाकर उनकी मदद की। ट्रस्ट अध्यक्ष ने कहा कि ट्रस्ट ऐसे ही गरीबों की मदद करता रहेगा और कहा मैं सभी सीनियर पदाधिकारियों से उम्मीद करता हूं कि हमेशा ट्रस्ट में अपना योगदान देते रहे जिससे ट्रस्ट आप सबके सहयोग से इसी तरह गरीबों की मदद करता रहे। इस दौरान आवर हार्ट चैरिटेबिल ट्रस्ट( Reg ) अध्यक्ष अज्जू गाडा़, उपाध्यक्ष मास्टर शादाब आलम,महासचिव नदीम, कोषाध्यक्ष सलमान, सहसचिव सरफराज, रियाजुल, आदि लोग मौजूद रहे। ट्रस्ट अध्यक्ष ने सभी सीनियर पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।